कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
874

हरिद्वार : आज कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज लालढांग में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 और कक्षा 9 व कक्षा 11 के बच्चो ने प्रतिभाग किया।

खेल प्रतियोगिता में मलखम, खो -खो व दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद ,आदि खेलों का जूनियर स्तर पर आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेश्वर व डालूपुरी से इंद्रजीत ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि योगेश्वर ने बच्चो को संबोधित करते हुये कहा कि खेलो के द्वारा बच्चे एक सुनहरा भविष्य बना सकते है इसलिये जिन बच्चों की खेलो में रूचि है वो पुरे लगन व मेहनत के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है.

प्रधानाचार्य हर्ष कुमार दौलत ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुये क्रीड़ा विभाग अध्यक्ष मोहित का धन्यवाद किया जिन्होंने बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया है.

उन्होंने कहा कि न केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी खेलों के माध्यम से हमारे देश हमारे राज्य हमारे जिले का नाम रोशन कर रही है।

हाल ही में संपन्न हुये ओलम्पिक में हरिद्वार की वंदना कटारिया ने हमारे देश का नाम रोशन किया है ऐसे अनेको उदहारण है जिन्होने खेलों के माध्यम से एक उज्जवल भविष्य बनाया है और हमारे स्कूल के बच्चे भी खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें ऐसी मेरी शुभकामनाये है.

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक अनिल कुमार , सहायक अध्यापिका अनिता सैनी, सहायक अध्यापिका मनजीत कौर, व क्रीड़ा विभाग अध्यक्ष मोहित सैनी अजय कुमार सैनी जॉनी प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY