देहरदान:मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 मार्च को विधानसभा देहरादून में निर्धारित की है.
उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय ने इसकी जानकारी दी है उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाने की तिथि निर्धारित कर दी है.
विधानसभा सचिवालय ने 26 मार्च को सुबह 11 बजे का समय तय कर दिया है.
राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे.
शपथ का कार्यक्रम देहरादून विधानसभा भवन में होगा.
ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है.
आज शाम 5 बजे विधानसभा में ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी.