भाजपा सरकार सौंप सकती है ऋतु खंडूरी भूषण को विधानसभा अध्यक्ष की कमान

0
176
Ritu Khanduri MLA Kotdwar

देहरादून :ऋतु खंडूरी भूषण राज्य की पांचवीं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भूमिका निभा सकती हैं.

कौन है ऋतु खंडूरी :

ऋतु खंडूरी भूषण कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुई है.

भाजपा ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.

ऋतु खंडूरी भूषण विधानसभा अध्यक्ष बनने वाली राज्य की पहली महिला होंगी .

ऋतु खंडूरी भूषण पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी है.

ऋतु खंडूरी भूषण पौड़ी गढ़वाल जिले की यम्केश्वर सीट से विधायक रह चुकी हैं इस बार भाजपा ने उन्हें कोटद्वार सीट से मैदान में उतारा था और ऋतु खंडूरी वहां से जीत कर आयी हैं ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर जीत दर्ज की है.

मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में भी रही चर्चा में

ऋतु खंडूरी भूषण उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में भी चर्चाओं में रही है क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदान अधिक होने से भाजपा ने दूसरी बार उत्तराखंड में सरकार बनाई है .महिला मतदान के कारण मुख्यमंत्री पद के लिए ऋतु खंडूरी का नाम चर्चाओं में रहा है .

कल बुधवार को धामी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ और आज धामी कैबिनेट की पहली बैठक है

LEAVE A REPLY