देहरादून : आज उत्तराखंड में नये सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है देहरादून पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व मिनाक्षी लेखी ने विधायक दल के साथ बैठक में हिस्सा लिया और केन्द्रीय प्रयवेक्षक राजनाथ सिंह ने सीएम नाम की घोषणा की।
23 मार्च को कार्यवाहक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में राज्य को बखूबी चलाया है धामी को सरकार चलाने का अनुभव है.
आज प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी।
पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा क्षेत्र खटीमा से अच्छे खासे वोटो के अंतर से हारने के बावजूद आलाकमान ने एक बार फिर से धामी पर भरोसा जताया है.
तो अब यह देखना दिलचप्स होगा कि कौन सा विधायक धामी के लिये अपनी सीट छोड़ेगा।
पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने के भीतर निर्वाचित विधायक होकर आना पड़ेगा।