देहरादून : पुलिस उप महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंत विहार द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित कर टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । टीम के द्वारा
1- पूर्व में एनडीपीएस में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया गया
2- थाना क्षेत्र में स्थित हुक्का बारों को चेक किया गया
3- स्कूल कॉलेजों के आसपास मुखबिर सक्रिय किए गए
4- थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई
टीम प्रभारी द्वारा हमराही कर्मचारी थाना बसंत विहार द्वारा दौराने गस्त दिनांक 20/03/2022 को विवेक विहार पॉकेट वन थाना वसंत विहार देहरादून से एक अभियुक्त मोहित पवार उर्फ मेडी पुत्र निर्मल सिंह पवार निवासी 222 पॉकेट -1 विवेक विहार थाना वसंत विहार देहरादून को 10.00 ग्राम अवैध स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर लाता है तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़को को ऊंचे दामों में बेचता है जिससे उसे अच्छा खासा लाभ हो जाता है l
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहित पवार उर्फ मेडी पुत्र निर्मल सिंह पवार निवासी 222 पॉकेट -1 विवेक विहार थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष
बरामदगी
1- 10.00 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से की जा रही है
पुलिस टीम थाना बसंत विहार
उ0 नि0 प्रवीण सैनी
कांo 203 जितेंद्र कुमार
कांo 741 गौरव चौधरी