रुड़की में मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी

0
292

रुड़की: रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने देर रात कुंडे से लटककर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. मृतक सुनील कुमार की उम्र 37 साल बताई जा रही है, जो पिछले 10 साल से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में रह रहा था.

सुनील कुमार को 15 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रविवार की रात उन्होंने वार्ड में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

अस्पताल में रुका उनका भांजा राकेश घटना के समय सोया हुआ था.

किसी को भी इसका पता नहीं चल पाया.

अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि सुनील कुमार टीबी की बीमारी से पीड़ित थे.

LEAVE A REPLY