साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पहुंचे देहरादून

0
428
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पहुंचे देहरादून

देहरादून : “तेरी नजर शरफी सिव्वली” यह गाना है पुष्पा फिल्म का.

यह गाना बहुत ही सुपर हिट हुआ है और इस गीत से अल्लू अर्जुन सुर्खियों में छा गए.

इसका एक्शन शायद ही कोई ऐसा हो जिसने नहीं आजमाया हो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने इस मूवी से सुर्खियां बटोरी है

 आज अल्लू अर्जुन उत्तराखंड पहुंचे हैं

शाम अल्लू अर्जुन जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत नितिन पुंडीर ने बूके देकर किया .

अल्लू अर्जुन बिना किसी सुरक्षा तामझाम के आए उनके साथ कोई बाउंसर कोई अन्य स्टाफ नहीं था.

अल्लू अर्जुन उत्तराखंड में आराम फरमाने आए हैं अल्लू अर्जुन नरेंद्र नगर में आनन्दा रिसोर्ट में रहेंगे

अल्लू अर्जुन लगभग 1 सप्ताह तक उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में रहेंगे

इस दौरान उनका कोई भी औपचारिक कार्यक्रम नहीं है.

LEAVE A REPLY