ऑनलाइन शराब मंगानी पड़ी महंगी,खाते से उड़ाये हजारो रुपए

0
157

 देहरादून :कृष्णकांत आनंद पुत्र पन्ना लाल निवासी H.No102 JMD 7 हरिपुर कलां देहरादून ने साइबर क्राइम थाना देहरादून मे 15 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी।
कृष्णकांत आनंद ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी यानि इलेक्शन के दिन वे रायवाला शराब (wine) लेने आये थे तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा आनलाइन वाइनशाप का न0 लिया गया तो लिये गये नंबर से बात करने परबताया गया कि इलेक्शन ELECTION के कारण शराब की डिलीवरी आनलाइन की जायेगी.

व आवेदक कृष्णकांत आनंद से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली l कृष्णकांत आनंद ने आनलाइन अपने एटीएम कार्ड की सभी डिटेल व ओटीपी डिटेल्स को फोन पर शेयर कर दी जिसके बाद कृष्णकांत आनंद के खाते से कुल 57,575 – रू0 निकाल लिये गये.

इनकी शिकायत पर थाना रायवाला में 48/22 धारा 420 भा0द0वि0,66 डी आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जा रही है

LEAVE A REPLY