प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे श्रीनगर, किया जनसभा को संबोधित

0
86

देहरादून : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पौड़ी जनपद के श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली दफा प्रधानमंत्री की भौतिक जनसभा थी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर (गढ़वाल) में जनसभा के संबोधन में कहा कि वर्चुअल रूप से संवाद में भी मेरा मन उत्तराखंड में रहता था।

पीएम मोदी ने कहा केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर पीछे धकेला गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस की सोच सत्ता के सुख तक सीमित, वे बलिदान और त्याग को नही समझ सकते। वन रैंक, वन पेंशन पर कांग्रेस ने झूठ बोला, भाजपा ने कर दिखाया।

पीएम ने कहा पांच साल में डबल इंजन सरकार ने इतना काम किया कि ब्रेक लगाने वालों को भी अब वही वादे करने पड़ रहे हैं।

कांग्रेस सिर्फ ब्रेक लगाना जानती है। 2014 में एक ब्रेक हटा केंद्र में भाजपा आई और 2017 में दूसरा ब्रेक हटा, उत्तराखंड में भी भाजपा आई।

प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा देहरादून में सैनिक सम्मान में सैन्य धाम बना रही है। उत्तराखंड में सदियों से चारधाम हैं, लेकिन अब पांचवा धाम भी है, सैन्य धाम

पिछले लोकसभा में मेरा खुद का चुनाव होने के बावजूद मुझे बाबा केदार ने बुलाया और मैं चला आया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, केदार धाम में पुनर्निर्माण कार्य 2017 मे शुरू किए, ज्यादातर पूरे हो चुके है।

डबल इंजन की सरकार आते ही उत्तराखंड तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ने लगा।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, जनरल रावत का फोटो लगाकर प्रचार कर रही कांग्रेस हमेशा सेना पर सवाल उठाती रही है।

पीएम ने कहा कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे। इन्होंने जनरल रावत को सीडीएस बनाने पर विरोध किया। उन्हें सड़क का गुंडा तक कहा। आज वोट के लिए जनरल रावत के नाम का सहारा ले रहे हैं।

कांग्रेस को जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोग की है।

LEAVE A REPLY