केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

0
250
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

Dehradun :उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है.इस घोषणा पत्र को भाजपा ने उत्तराखंड दृष्टि पत्र का नाम दिया है.इस घोषणा पत्र को भाजपा ने उत्तराखंड दृष्टि पत्र का नाम दिया है.

उत्तराखंड के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो

-50 हजार सरकारी नौकरी देने का वादा.
-24 हजार नौकरियां सत्ता में लौटते ही दी जाएंगी.
-लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाया जाएगा. दोषियों को दस साल की सजा का प्रावधान होगा.
-बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना शुरू किया जाएगा. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल तक तीन हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. यह केंद्र से मिलने वाली राशि के अतरिक्त होगी.
-सड़कों पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पेड़ काटे नहीं जाएंगे ट्रांसप्लाट किए जाएंगे.
-प्रदेश के हर जिले में तीन सितारा दो होटलों का निर्माण किया जाएगा.
-उत्तराखंड के युवाओं को ट्री प्लांटेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी

-जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
-असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6 हजार रुपए तक की पेंशन और 5 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
-राज्य के सभी गांवों को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाईस्पीड ब्रॉड बैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.
-हर जिले के एक अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कनवर्ट किया जाएगा.
-पूर्व सैनिकों को आसान लोन देने के लिए जनरल बिपिन रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के अंतर्गत ₹5 लाख रुपए तक के लोन पर 50% तक गारंटी कवर दिया जाएगा.
-हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों और युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बसने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
-भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे भू एवं जनसांख्यकीय परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा.
-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 5 लाख तक की बीमा योजना लागू की जाएगी.
-45 नए स्पॉट टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित होंगे.
-केंद्र की नई शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू किया जाएगा.
-साहसिक टूरिज्म के लिए प्रमोशन बोर्ड बनाया जाएगा.बुनियादी ढांचे में रोपवे जैसी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा,.
-बागवानी, डेयरी के लिए 500- 500 करोड़ का कोष स्थापित होगा.
-कुमाऊ के सभी मंदिरों के लिए मानस मंदिर माला योजना बनेगी.
-हेल्थ सेक्टर में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की तैयारी है.
–किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसे के अलावा, राज्य सरकार छह हजार रुपए देगी यानी कुल 12 हजार की राशि दी जाएगी
-गरीब महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर फ्री मिलेंगे.
-हरिद्वार के लिए मिशन मायापुरी चलाया जाएगा, मंदिरों का सौंद्रीयकर्ण किया जाएगा.
-सचल चिकित्सालय होगा, मोबाइल अस्पताल का वादा
-बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 3 हजार हर महीने देने का वादा.
-190 से बढ़ाकर जन औषधि केंद्र बढ़ाकर 400तक किए जाएंगे

 

 

 

LEAVE A REPLY