रेलवे भर्ती बोर्ड ने की ग्रुप डी और NTPC भर्ती रद्द

0
168

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी और NTPC के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया है

बोर्ड की ओर से कहा गया कि अभ्यर्थियों की समस्या सुनने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी

RRB NTPC एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी पिछले तीन दिन से विरोध कर रहे थे.

वहीं बोर्ड ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बताया था कि ग्रुप डी के पदों पर होने वाला एग्जाम अब दो चरणों में होगा.

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में गलतियां (त्रुटि )होने और कट ऑफ मार्क्स अधिक होने से अभ्यर्थी नाराज हैं. ग्रुप डी के अभ्यर्थी इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि अब चयन सीबीटी-1 और सीबीटी-2 के बाद किया जाएगा.

वहीं, सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

इससे पहले इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ एक सीबीटी एग्जाम और फिजिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाता था. नोटिफिकेशन में भी यही बात कही गई थी

LEAVE A REPLY