बॉर्डर चैकिंग करते हुये हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी लाखों की नगदी

0
151

हरिद्वार : विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा कल रात्रि स्टैटिक सर्विलान्स टीम के सहयोग से मण्डावर चैक पोस्ट पर सोनू निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर भगवानपुर से 1,99,000/- रुपये नगदी तथा आज सुबह कार सवार राघव निवासी प्रेमवाटिका थाना सदर कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0 से 2,81,650 रुपये नगद बरामद किए है।

आज दिनांक 25-01-2022 को थाना झबरेड़ा व FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) ने संयुक्त रूप से गोकलपुर बैरियर पर बॉर्डर चेकिंग के दौरान थाना भवन शामली से रूड़की जा रहे कार सवार पुरानी तहसील रूड़की निवासी सानू सिंघल से 163500 नगदी बरामद की है।

बरामद कैश के सम्बन्ध में संतोषजनक जवाब ना दे पाने पर सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है

LEAVE A REPLY