65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 युवक गिरफ्तार

0
156
श्यामपुर पुलिस ने अवैध 65 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक गिरफ्तार

हरिद्वार : नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज श्यामपुर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 2 युवक को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस से प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चंडीघाट पुल के पास से 2.30 बजे वाहन संख्या UK 08 TB 1015 कार में सवार दो सदिंग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जिनके पास से 65 ग्राम स्मैक व एक चाकू बरामद हुआ है

श्यामपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये दोनों युवको को पुलिस हिरासत में ले लिया है जहां इनके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

पुलिस की पूछताछ में इन युवको ने बताया कि हम यह अवैध स्मेक बरेली से लेकर आ रहे हैं जिसको हम देहरादून में फुटकर में बेचते हैं इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा

आरोपी का नाम पता

(1) साजिद पुत्र इरफान निवासी चकसानागर नेहरू कॉलोनी देहरादून मूल ग्राम उरैना थाना बजीरगंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
(2) बबलू बेग पुत्र बाबू बेग निवासी चकसनागर नेहरु कॉलोनी मूल ग्राम मजनूपुर थाना भगोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामदगी

1- 35 ग्राम अबैध स्मैक व एक नाजायज़ चाक़ू साजिद से बरामद
2- 30 ग्राम अवैध स्मेक बबलू से बरामद

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान
2- उ0 नि0 नवीन पुरोहित
3- उ0 नि0 वीरेंद्र नेगी
4 का0 तेजेन्द्र
5- का0 मनोज
6-का0 विकास
7- म0का0 दीपा

LEAVE A REPLY