देहरादून : आज दोपहर देहरादून सहारनपुर मार्ग पर दो बड़े पेड़ टूटकर गिरने के कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था
जिसे पुलिस वन विभाग व अन्य विभाग के आपसी तालमेल से खोलकर पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया है
आज खराब मौसम के चलते बारिश व तेज हवा के कारण दो बड़े पेड़ टूटकर वन विभाग गेस्ट हाउस आशा रोड़ी के पास देहरादून सहारनपुर मुख्य मार्ग पर गिर गए थे
जिस वजह से सड़क पर आने जाने का ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया था यह आज दोपहर 2:20 बजे की घटना है
सूचना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची थी इसके साथ ही वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी
इन पेड़ों के टूटने के कारण विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी
उत्तराखंड पुलिस व अन्य विभागों ने आपसी तालमेल से इस सड़क पर गिरे हुए बड़े बड़े पेड़ों को काटकर सड़क से हटा दिया है
जिसके बाद इस मार्ग पर यातायात अब पूरी तरह से सुचारू हो गया है