ऋषिकेश पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को 06 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद

0
84

ऋषिकेश: गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी एक महिला के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई की उसका 12 वर्षीय पुत्र दिनांक 15 जनवरी 2021 को दिन के समय 3:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है.

जिसको आस-पड़ोस में काफी पूछने पर भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका है, काफी खोजबीन के पश्चात भी नहीं मिल पाया है.

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिक की तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया.

गठित टीम के द्वारा नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए नाबालिक को तलाश किया गया तो दिनांक 15 जनवरी 2022 को 6 घंटे के अंदर ही नाबालिक बालक को गुमानीवाला से सकुशल बरामद किया गया.

%E