हरिद्वार :हेट स्पीच मामले में आज हरिद्वार पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है .
यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नगर कोतवाली हरिद्वार लेकरआई है.
इससे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
हेट स्पीच केस में दर्ज एफआईआर में 10 से अधिक लोगों के नाम हैं.
इसमें नरसिंहानंद, जितेंद्र त्यागी और अन्नपूर्णा शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई के बारे में 10 दिनों के भीतर एक हलफनामा देने का निर्देश दिया था.
इसके बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई है औऱ अब आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है.