उत्तराखंड में मिले ओमीक्रोन पॉजिटिव तीन नये मरीज

0
121

New Patients found in Dehradun and Haridwar
उत्तराखंड में ओमीक्रॉन पॉजिटिव 3 नए मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाए गए हैं इस प्रकार राज्य में ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4 हो गई है

नए ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैंपल मेला चिकित्सालय हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है

इस पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं इसी तरह राजपुर रोड देहरादून निवासी 2 मरीज जिनमें से एक 74 वर्षीय पुरुष और एक 65 वर्षीय महिला ओमीक्रॉन वैरीअंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है यह दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे

महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड-19 माइक्रोन वैरीअंट के लिए नेगेटिव पाई गई है

Health Secretary Pankaj Pandey gave directions

राज्य में ओमीक्रॉन वैरीअंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने आज सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ओमीक्रोन वैरीअंट से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं

स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों पर इन्फ्लूएंजा तथा गंभीर श्वसन संक्रमण से ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाए

पूर्व से ही अन्य लोगों द्वारा पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन अथवा चिकित्सा इकाइयों पर यथा उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए

संक्रमित व्यक्ति की ट्रेसिंग की जाये स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों में कहा गया है कि ओम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए तथा उनके घर पर जाकर भी देखा जाए

सभी कोविड-19 व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए तथा औसतन 20 संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 जांच जाए डॉ पंकज कुमार पांडे ने निर्देश दिए हैं कि कुल कोविड-19 के अनुपालन में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाएं सभी पॉजिटिव सैंपल बिना किसी विलंब के जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब को उपलब्ध कराई जाएं

LEAVE A REPLY