4 शातिर चोरों को मात्र 12 घण्टे मे रायपुर देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
179

देहरादून : 16/12/21 को सुनील कोठारी S/O स्व0 सुखदेव कोठारी निवासी ग्राम व पोस्ट नथुवावाला रायपुर देहरादून ने द्वारा दिनाँक 15.12.2021 की रात्रि मे स्वंय की मेडिकल स्टोर की दुकान चक्की नं 4 नियर युको बैंक रायपुर स्थित मे अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोडकर नकदी व अभिलेख चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे सम्बन्ध मे थाना रायपुर पर प्रा0पत्र दिया, प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0-635/21 धारा 457/380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

चोरी के सम्बन्ध मे मुकदमा पँजीकृत होने पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा उच्चाधिकारीगणो को तुरन्त अवगत कराया गया एवं  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।

निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण :-
थाना रायपुर पर गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये समान व नकदी की बरामदगी एंव अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू उच्चस्तरीय सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल व अवलोकन किया गया।

उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटैज के आधार पर अभि0 गणों को दिनाँक 16.12.2021 को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गये नकद रूपये व अभिलेखो की बरामदगी की गई तथा विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई ।

आरोपियों से पूछताछ

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगणो द्वारा बताया की हम चारो लोग आपस मे मित्र है,तथा सभी थाना रायपुर क्षेत्र के रहने वाले है हम लोग दिन मे घूम-फिरकर चोरी किये जाने वाली दुकान को चिन्हित कर आसपास रैकी करते है,हम सभी लोग स्थानीय है इस लिए हम पर कोई शक भी नही करता है तथा रात्रि मे मौका देखकर हम रात्रि मे ताला तोडकर दुकान मे चोरी करते है।

तथा चोरी करने के बाद कुछ समय के लिए शहर छोडकर दूसरे शहरो को चले जाते है तथा कुछ समय दूसरे शहरो मे रहकर पुनः वापस आ जाते है। तथा उक्त गिरफ्तार बताया कि नालापानी चौक के पास मीट की दुकान मे भी हम लोगो द्वारा 4-5 माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया दौरानी गिरफ्तारी उपरोक्त मे से 02 अभि0गणो के पास अवैध चाकू बरामद होने पर अलग से आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पँजीकृत किये गये है।

नाम पता अभियुक्त गण
01 -राजेश सैन्तरी पुत्र पूरण सिंह सैन्तरी निवासी-सौडा सरोली डाबल निकट पो0ऑ0 थाना रायपुर देहरादून उम्र-35 वर्ष से बरामदगी
02 -नितिन शर्मा पुत्र  हरि किशन निवासी-ग्राम रांझावाला निकट कब्रिस्तान थाना रायपुर देहरादून उम्र-28 वर्ष
03 – सन्नी उर्फ विवेक पुत्र स्व. ओमचन्द निवासी-महाराणा प्रताप चौक थाना रायपुर देहरादून उम्र-30 वर्ष
04 – धीरज क्षेत्री उर्फ गोलू पुत्र मनबहादुर क्षेत्री निवासी-ग्राम रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र-33 वर्ष

बरामदगी विवरण
01-राजेश सैन्तरी से बरामदगी रूपये 48200/- नकद मय आधार कार्ड स0-411836801978 वादी मुकदमा का
02-नितिन शर्मा से बरामदगी रूपये 47060/- नकद
03- सन्नी उर्फ विवेक से बरामदगी–
रूपये 36100/- नकद मय पैन कार्ड स0-AMVRK2263 N वादी मुकदमा का
एक अवैध चाकू
04- धीरज क्षेत्री उर्फ गोलू से बरामदगी–
रूपये 42960/- नकद मय
01 कागज का बैग BOOST IMMUNITY
एक अवैध चाकू
कुल बरामदा धनराशि 1,74,320 रुपए
उक्त घटना प्रयुक्त बरामद मोटर साईकिल
01-UK07Z-2704 प्लसर
02- UP20AU-9830 अपाचे

अवैध चाकू बरामद होने पर पँजीकृत अभियोग
01-मु0अ0स0-636/21 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट बनाम सन्नी उर्फ विवेक
02-मु0अ0स0-637/21 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट बनाम धीरज क्षेत्री उर्फ गोलू

नोट- अभियुक्त गणो की निशानदेही पर थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 504/21 धारा 380 आईपीसी से संबंधित माल की बरामदगी भी की गई है।

-: पर्यवेक्षण/मार्दर्शन :-
01सरिता डोभाल- पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
01-  पल्लवी त्यागी – क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी देहरादून

– :पुलिस टीम थाना रायपुर देहरादून:-
01-थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह
02-व0उ0नि0 आशीष रावत
03-उ0नि0 राजीव धारीवाल
04-उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसांई
05-उ0नि0वेद प्रकाश
06-कानि0 अरविंद भट्ट
07-कानि0 सौरभ वालिया
08-कानि0 किशनपाल
09-कानि0 आशीष शर्मा एसओजी
10- कानि0 किरण एसओजी
11-कानि0 सुनील चौकी हर्रावाला
12-कानि0 शहवान अली चौकी हर्रावाला

LEAVE A REPLY