नई दिल्ली : केंद्र सरकार के चारधाम प्रोजेक्ट के तहत सड़को के चौडीकरण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपनी अनुमति दे दी है।
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सड़कों को 10 मीटर तक चौड़ा करना है।
केंद्र सरकार ने चारधाम प्रोजेक्ट की सड़क चौडीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी
केंद्र सरकार चाहती थी कि चारधाम परियोजना के तहत सड़कों की चौड़ाई 10 मीटर तक हो याचिका में कोर्ट से मांग की गई थी कि वह 8 सितंबर, 2020 को दिए अपने फैसले में संशोधन करे।
कोर्ट ने इस फैसले में सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर तक सीमित करने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को ऑल वेदर राजमार्ग परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और डबल लेन हाइवे बनाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।
अब चारधाम प्रोजेक्ट की सड़कों को 10 मीटर तक चौड़ा किया जा सकेगा
हर मौसम में मिलेगा कनेक्टिविटी का लाभ
इससे भारत की चीन तक पहुंच और आसान हो जाएगी और किसी भी मौसम में भारतीय सेना चीन से सटी सीमाओं पर पहुंच सकेगी।
चारधाम परियोजना का उद्देश्य यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
अब तीन हाईवे को डबल लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है
कोर्ट ने इसके लिये निगरानी समिति भी बनाई है