काशीपुर : केजरीवाल का उत्तराखंड में यह 5 वा दौरा है
अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर दौरे पर है
उत्तराखंडी कार्यकर्ताओं के बीच अरविन्द केजरीवाल ने अपनी योजनाओं और ऐलानो का गर्म जोश भर दिया
आज कुछ ऐसा ही किया सीएम केजरीवाल ने काशीपुर में
महिलाओं को केजरीवाल की बड़ी सौगात
18 साल से उपर की माताओं,बहनों,बेटियों को 1000 रुपए हर महीने उनके खाते में दिए जाएंगे
एक परिवार में हर महिला , चाहे बेटियां हो,मां हो,बहने हो सबको खाते में 1000 रुपए दिए जाएंगे
*जिनको विधवा पेंशन मिलती है उनको भी 1000 हज़ार रू मिलेंगे
कार्यकर्ता घर घर जाकर इसके लिए registration कराएंगे
केजरीवाल का दावा उत्तराखंड के बजट से 11 हजार करोड़ नेताओं के भ्रष्टाचार में जाता ,उत्तराखंड का बजट 55 हजार करोड़
इसी भ्रष्टाचार में जाने वाले पैसों को महिलाओं को देकर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत करेंगे
20 सालों में 10 साल बीजेपी को 10 साल कांग्रेस को दिए,
5 साल आम आदमी पार्टी को भी देकर देखिए केजरीवाल का दावा