नई दिल्ली : मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू को मिला है
मिस यूनिवर्स का ताज भारत की झोली में 21 सालों के बाद आया है।
संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की।
उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के टॉप थ्री फाइनलिस्ट के फाइनल राउंड में हरनाज कौर से पूछा गया था कि, “आज के समय में दबाव का सामना कर रही उन युवा महिलाओं को वो क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उसका सामना कर सकें?”
इस सवाल पर हरनाज़ संधू ने कहा, “आज के युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका ख़ुद पर भरोसा करना है.
यह जानना कि आप अनोखे हो यह आपको ख़ूबसूरत बनाता है.
अपने आप की दूसरों से तुलना करना बंद करिए और पूरी दुनिया में जो हो रहा है उस पर बात करना बेहद ज़रूरी है.
बाहर निकलिए, ख़ुद के लिए बोलिए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेता हैं.
आप ख़ुद की आवाज़ हैं. मैं ख़ुद में विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं.”
कौन हैं हरनाज
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू एक मॉडल हैं।
हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था।
इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया
हरनाज ने दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ की हैं।