कल काशीपुर पहुंचेगे अरविंद केजरीवाल,जाने क्या रहेगा शे᠎̮ड्‌यू्‌ल्‌

0
166
The Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal
The Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal

देहरादून : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का पांचवां दौरा है।

अपने उत्तराखंड दौरे पर कल वो काशीपुर पहुंचेंगे,जिसकी तैयारियां आप पार्टी ने पूरी कर ली हैं।

आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बयान जारी करते हुए उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि

कल अरविंद केजरीवाल के काशीपुर आगमन को लेकर आप पार्टी पूरी तरह तैयार है।

सुबह 11 बजे वो पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से वो सीधे काशीपुर पहुंचेंगे।

इसके बाद दोपहर 1 बजे वो महिलाओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।

 संवाद के बाद दोपहर 3 बजे वो काशीपुर के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे 

4 बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से शाम 6 बजे वो दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।

नवीन पिरशाली ने बताया कि यह अरविंद केजरीवाल का एक दिवसीय दौरा होगा और उनके इस दौरे से कार्यकर्ताओं का जहां भारी उत्साह बढेगा

वहीं प्रदेश की जनता को भी इस दौरे पर उनकी उत्तराखंड की जनता के लिए चौथी गारंटी का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

LEAVE A REPLY