रास्ता भटकी,जंगल पहुंची मैक्स को लालढांग पुलिस ने किया रेस्क्यू

0
161
रास्ता भटकी मेक्स का रेस्क्यू करते पुलिसकर्मी

हरिद्वार : कोटद्वार की तरफ से आ रही मेक्स शिगडी सोत नदी के पास रास्ता भटक गयी

और रास्ता भटकने के कारण लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल में फस गई

यह सूचना यात्री द्वारा थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान को दी गई

चूंकि जंगल का क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा ज्यादा रहता है

इसलिये गम्भीरता को देखते हुए सूचना पर तुरंत चौकी लालढाग से पुलिस को मौके पर भेजा गया

एवं पुलिस द्वारा मैक्स को ट्रैक्टर से खिंचवा कर कोटद्वार भिजवाया गया

मैक्स में सवार नरेश पुत्र रामप्रसाद निवासी जीएमएस रोड देहरादून

व 10 लोगों को पुलिस द्वारा अन्य मैक्स की व्यवस्था कर सकुशल देहरादून भिजवाया गया

जिनके द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई

यह रेस्क्यू लगभग 6:00 बजे से 9:00 बजे रात्रि तक थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चलाया गया

जिसमें सभी यात्रियों को सकुशल निकलवाकर उनके निवास स्थान पर भिजवाया गया

LEAVE A REPLY