इस्लाम छोड़ हिंदू बने वसीम रिजवी,डासना के यति नरसिंहानंद ने कराया शामिल

0
120
वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार किया

इस्लाम में सुधार की मांग करने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्य मुस्लिम चेहरा रहे वसीम रिजवी ने आज गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम में सनातन धर्म स्वीकार किया है अब वह हिंदू बन गए हैं

वसीम रिजवी ने इस मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सुबह 10:30 बजे यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के द्वारा हिंदू धर्म अपनाया है

क्या कहा वसीम रिजवी ने

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है हमारे सिर पर हर शुक्रवार को इनाम बढ़ा दिया जाता है आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं

वसीम रिजवी ने कहा कि धर्म परिवर्तन कि यहां कोई बात नहीं है जब मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन सा धर्म स्वीकार करूं

वसीम रिजवी होंगे त्यागी बिरादरी में शामिल

वसीम रिजवी सनातन धर्म स्वीकार करने के बाद त्यागी बिरादरी में शामिल हुए हैं अब वह हरवीर नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाने जाएंगे गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक वसीयत भी जारी की थी

जिसके अनुसार उन्होंने कहा था मुझे मरने के बाद दफनाया नहीं जाना चाहिए बल्कि हिंदू रीति -रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाए इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि यति नरसिंहानंद गिरी महाराज उनकी चिता को अग्नि देंगे

वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी 26 आयतों को चुनौती

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिजवी के बयान अक्सर इस्लाम के खिलाफ होने की वजह से सुर्ख़ियों में रहे हैं वसीम रिजवी ने मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान की 26 आयतों को लेकर ये दावा किया था कि

यह आयतें कुरान में बाद में जोड़ी गई है जो समाज में सही संदेश नहीं देती हैं वसीम रिजवी ने इन आयतों को कुरान पाक से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपना सख्त रुख अपनाते हुए वसीम रिजवी पर जुर्माना भी लगाया था

परिवार से टूट गया नाता

वसीम रिजवी के भाई ने कहा था कि वसीम रिजवी पागल हो गए हैं और अब हमारा उनसे कोई संबंध नहीं है ना मेरा, ना मेरी बहन और ना ही मेरी मां का उनसे कोई रिश्ता है 3 साल पहले ही मेरे उनके रिश्ते खत्म हो चुके हैं उनके भाई ने यहां तक भी कहा कि मोहल्ले का कोई भी शख्स यह साबित नहीं कर सकता कि वसीम रिजवी का मेरे घर पर आना जाना है या मेरा उनसे कोई ताल्लुक है

LEAVE A REPLY