NDS प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ
हरिद्वार: प्रगति विहार कनखल में न्यायधर्मसभा(NDS) ने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।
कार्यालय का शुभारंभ आयोजन के मुख्यातिथि प्रवीन कपिल ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया ।
NDS विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है।
न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अरविन्द ‘अंकुर’ ने कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन हेतु रखा है, जिनका प्रतिपादन अरविन्द ‘अंकुर’ द्वारा ही किया गया है, तथा जिनके द्वारा विश्व की समस्त समस्याओं के समाधान संभव हैं।
इस अवसर पर एक न्यायगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें न्यायधर्मसभा के कुछ मुख्य न्यायप्रस्तावों पर चर्चा की गयी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक ने पार्टी का परिचय दिया तथा न्यायस्थापना अभियान पर अपने विचार रखे । सम्यक जी ने कहा कि NDS उत्तराखंड में सभी विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी ।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा ने कहा कि न्यायधर्मसभा के 111 न्यायप्रस्ताव अद्भुत हैं । NDS का पहला ही प्रस्ताव डिजिटल करेंसी सिस्टम काफी देशों में लागू होने जा रहा है । डिजिटल करेंसी के कदम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । ये प्रस्ताव लागू होने पर किसी भी देश की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जायेगा ।
पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने महालोकतंत्र की जानकारी दी और कहा NDS का प्रस्ताव 53 पार्टी में पहले से लागू है । NDS के महालोकतंत्र से जनता की सरकार नहीं बल्कि जनता ही सरकार होगी, जिसके अन्तर्गत 12 मताधिकार एवं 12 निषेधाधिकार जनता को प्रदान किए जायेंगे। जब तक संविधान में महालोकतंत्र का प्रावधान नहीं हो जाता , तब तक पार्टी अपने स्तर पर जनता को यह अधिकार देगी अर्थात् न्यायधर्मसभा के विधायक को न्यायोचित मार्ग पर न होने पर जनता उसे वापस बुला सकेगी।
राष्ट्रीय महासचिव संजय श्रीवास्तव ने आयोजन में सभी लोगों को धन्यवाद दिया ।
उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत जी ने प्रस्ताव नंबर 15 चार जनाधिकार की विस्तृत जानकारी दी । रावत जी ने कहा NDS के प्रस्ताव जानकर जनता अपना समर्थन व सहयोग प्रदान कर रही है ।
बंगाल प्रभारी संजीव सिकदर कहा कि न्यायस्थापना अभियान एक वृक्ष के समान है जिसके जड़ें पूरे विश्व मे फैल चुकी हैं ।
इस अवसर पर विहार प्रभारी संजय श्रीवास्तव, उत्तराखंड मीडिया प्रभारी सुशील राणा ,देहरादून जिला प्रभारी प्रीति डिमरी,हरिद्वार प्रभारी रविन्द्र ,उधमसिंह नगर प्रभारी लाल बहादुर यादव जी ,उत्तरप्रदेश से वरुण सिंह, निशांत सिंह,नरेश सिसोदिया आदि उपस्थित रहे ।
आयोजन का संचालन रूपेश जी ने किया ।