सिलेंडर गैस लीक होने के कारण लगी आग में झुलसने से 2 साल के पुत्र और पिता की दर्दनाक मौत

0
118

रुद्रपुर : रुद्रपुर में रात सिलेंडर गैस लीक होने के कारण लगी

आग में झुलसने से 2 साल के पुत्र और पिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली

और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

केदार सिंह 30 साल अपनी पत्नी और 2 साल के पुत्र वंश के साथ रुद्रपुर ठाकुरनगर का निवासी है।

वह मजदूरी का काम करता था।

क्या थी घटना :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रात लगभग 10 बजे केदार की पत्नी खाना बना रही थी

और अचानक उसे किसी काम से बाहर जाना पड़ गया।

केदार और उसका बेटा वंश घर पर ही थे।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर के गैस लीक होने के कारण आग फ़ैल गई

जिसमे पिता और पुत्र बुरी तरह झुलस गए।

घर में आग लगी देखकर ,केदार की पत्नी को सदमा पंहुचा है।

आसपास के लोगो ने पुलिस को सुचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जाँच शुरू कर दी।

और केदार और उसके बेटे वंश को 108 द्वारा अस्पताल पहुंचाया

जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि केदार नया सिलेंडर लाया था

खाना बनाते वक्त वह सिलेंडर बदल रहा था

गैस के लीक होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली

जिसमे पिता और पुत्र बुरी तरह से झुलस गए।

और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

LEAVE A REPLY