Home Uttarakhand लालढांग-गांव में हाथी ने मचाया उत्पाद, तोड़ी स्कूल की दीवार
हाथी द्वारा तोड़ी गई स्कूल की दीवार
हरिद्वार : लालढांग क्षेत्र जो चिड़ियापुर वन विभाग रेंज के अंतर्गत आता है
दोनों ओर से जंगलों से गिरा हुआ है
चारों तरफ जंगल होने के कारण यहां आए दिन हाथी सहित अन्य जंगली जानवर ,
अक्सर गांव का रुख कर लेते हैं
लेकिन जब जंगली जानवरों का रोज गांव में आना जाना लगा रहे तो
गांव वाले में भय की स्थिति उत्पन्न होना लाजमी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लालढांग गांव में एक हाथी घुस आया जिसने जमकर उत्पात मचाया
और लालढांग स्थित कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ डाली
और पास ही खड़े गन्ने के खेत में जमकर आंतक मचाया जिससे गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
गांव वालों में भय की स्थिति बनी हुई है कि कहीं हाथी उन पर भी जानलेवा हमला न कर दे
पर गनीमत यह रही कि हाथी ने किसी भी ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है
इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी को दे दी गई
जिससे वन विभाग की टीम ने मोके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।