Rudraprayag SDRF Rescue operation :
देर रात्री पुलिस चौकी से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना प्राप्त हुई कि
लिनचोली के पास कुछ यात्री मार्ग भटक गए हैं। जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी की नेतृत्व मे
रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
Rudraprayag SDRF Rescue operation :
SDRF टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त यात्री केदारनाथ मंदिर से
दर्शन करने के पश्चात गौरीकुण्ड की ओर आ रहे थे।
रास्ते मे आते समय अपने मुख्य मार्ग को छोडकर दूसरे मार्ग की ओर चल दिये।
जिससे वह आगे जाकर रास्ता भटक गये।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे
और बढ़ती ठंड से यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा 04 यात्रियों को रेस्क्यू कर ,पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया।
मार्ग से भटके हुये यात्रियों के नाम:-
01. अजीत यादव पुत्र बच्चेलाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश
02. विवेक सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश
03. प्रशांत यादव पुत्र राजेश कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश
04. महेंद्र चौधरी पुत्र सोना भाई चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी गुजरात