Haridwar : कोतवाली लक्सर की रायसी चौकी मे तैनात कांस्टेबल अनिल जिले मे चर्चा का विषय बने हुए हैं।
वजह है सिपाही द्वारा एक गरीब वृद्धा को गोद लेना। कांस्टेबल द्वारा
कोरोना संक्रमण के पहले चरण में भी सुल्तानपुर के गांव अकबरपुर उद में भी एक वृद्ध महिला को गोद लिया था।
जहां एक ओर सभी की बातो में मँहगाई में खर्चा चलाने की चिंता जाहिर होती है तो वही इस प्रकार के उदाहरण हमारे लिए प्रेरणा हैं।
अनिल द्वारा बताया गया कि लक्सर क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ कार्यकर्ता गोपाल के माध्यम से उन्हे वृद्ध विधवा महिला की दयनीय स्थिति, टूटे हुए खस्ताहाल घर एवं रोजी रोटी की समस्या के बारे मे पता चला।
मामले का पता चलने पर कांस्टेबल अनिल द्वारा खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और
उसके पश्चात महिला को आगामी सर्दी के दृष्टिगत गर्म कपड़े, कंबल और राशन आदि वितरण किया।
साथ ही वृद्धा को क्षतिग्रस्त मकान की जल्द मरम्मत का आश्वासन देते हुए बुजुर्ग महिला को गोद लेने का फैसला किया।
कांस्टेबल अनिल ने कहा कि ” मैंने वही किया जो मेरे दिल ने कहा।
सीमित संसाधन के बावजूद जब तक क्षमता होगी मैं निरंतर जरूरतमंद की मदद करता रहूंगा।