उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 चारधाम यात्रा सुचारू हुई

0
83
Shri Badri Nath temple Uttarkahand

देहरादून : उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार के प्रयासों से प्रदेश के अधिकतर सड़क मार्ग,बिजली आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाये चालू कर दिये जाने से एक बार फिर से चार धाम यात्रा सुचारु हो गयी है तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 24 अक्टूबर
शांयकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 5583
(2) श्री केदारनाथ धाम – 8101 (हेली यात्री सहित )
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1160
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 1007
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 15851

18 सितंबर से 24अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 291191
( दो लाख इक्यानवे हजार एक सौ इक्यानवे‌)

• दिनांक 1-23 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री – 18961
• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

•आवश्यक सूचना

चारों धामों श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री की यात्रा जारी है।
•चारधाम यात्रा हेतुअब http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• यात्रा वर्ष 2021
उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्न है

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर
(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर
(3) यमुनोत्री -6 नवंबर
(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

•पंच केदार

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर
•श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर
•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर
• श्री रूद्रनाथ जी के कपाट आज 17 अक्टूबर ब्रह्ममुहुर्त में शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं।

•श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।
• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क रथ यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY