Char Dham Yatra : मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हुई

0
294
Shri Badri Nath temple Uttarkahand

Char Dham Yatra : मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हुई।

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 20 अक्टूबर
शायंकाल 4 बजे तक

Char Dham Yatra : 

(1) श्री बदरीनाथ धाम -nil
सड़क मार्ग बाधित है।

(2) श्री केदारनाथ धाम – 4475
( हेलीकाप्टर सेवा फिलहाल बाधित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1433
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 2444
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 8352

18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 1930496
( एक लाख तिरानबे हजार चार सौ छियानब्बे )

Char Dham Yatra : 

• दिनांक 1-17 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 13647
• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

•आवश्यक सूचना

• चारों धामों में से श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा शुरू हो चुकी है।

• श्री बदरीनाथ में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है।

यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ आदि पड़ावों पर रोका गया है।
•श्री बदरीनाथ राजमार्ग मार्ग पीपलकोटी- जोशीमठ से बदरीनाथ सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है !

चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY