SDRF Disaster Relief Camp :उधमसिंहनगर, रुद्रपुर में SDRF ने लगाया आपदा राहत शिविर व बंटवाया निःशुल्क भोजन

0
208
sdrf
(SDRF) द्वारा आपदा पीड़ितों के लिए लगाया गया आपदा राहत शिविर व बंटवाया निःशुल्क भोजन

SDRF Disaster Relief Camp : उधमसिंहनगर— रुद्रपुर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) द्वारा

आपदा पीड़ितों के लिए लगाया गया आपदा राहत शिविर व बंटवाया निःशुल्क भोजन

 SDRF द्वारा रुद्रपुर में शिव नगर में आपदा राहत शिविर लगाया गया।

SDRF Disaster Relief Camp :इस शिविर में आपदा प्रभावित लोगों को भोजन बांटा गया।

विगत दिनों में रुद्रपुर में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए जलभराव के कारण

कई मकान जलमग्न हो गए थे। इन क्षेत्रों से लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया था।

आज पुलिस महानिरीक्षक SDRF,  पुष्पक ज्योति एव सेनानायक SDRF नवनीत सिंह ने

रुद्रपुर में मौके पर पहुंचे और आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य को गति देते हुए

आपदा राहत किट बाटने के लिए निर्देशित किया गया व आपदा राहत शिविर का शुभारंभ किया गया।

उक्त के क्रम में सहायक सेनानायक,SDRF, कमल सिंह पंवार द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण मे

आपदा राहत किट बंटवाई व आपदा राहत शिविर में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई ।

LEAVE A REPLY