SDRF Resque Operation : रातभर रेस्क्यू आपरेशन चला कर ,SDRF ने बचाई कई ज़िन्दगी

0
193

SDRF Resque Operation : राज्य में भारी वर्षा के चलते SDRF की सभी टीमें हाई अलर्ट पर है।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद व राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुये,

SDRF Resque Operation : कमांडेंट SDRF, नवनीत भुल्लर लगातार मानिटिरिंग कर रहे है

व उनके द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से राज्य में हो रही

बारिश की घटनाओं की जानकारी जुटाकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

SDRF Resque Operation : कमांडेंट SDRF नवनीत सिंह,

कंट्रोल रूम से राज्यभर में व्यवस्थापित SDRF के टीम प्रभारियों से लगातार हो रही

भारी वर्षा की स्थिति, मोटरमार्गों की स्थिति,मार्ग में वाहनों की स्थिति,

पैदल यात्रियों की संख्या इतियादी की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

साथ ही SDRF कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी भी सम्बंधित अधिकारियों

से प्रत्येक घटनाक्रम की जानकारी जुटाने में लगे हैं।

लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कल पूरा दिन व बीती रात बेहद चुनौतीपूर्ण रही।

SDRF Resque Operation : कल दिन के बारिश की स्थिति को देखते हुए कमांडेंट SDRF,

नवनीत सिंह द्वारा जहाँ एक ओर कुशल पर्यवेक्षण कलिये सहायक

सेनानायकों को सेन्वेदनशील पोस्टों पर रवाना किया

वहीं दूसरी ओर स्वयं राज्यभर की समस्त टीमों की कमान सम्भालते हुए

मुख्यालय में डेरा डाल दिया।

अलर्ट पर SDRF

रातभर SDRF कंट्रोल रूम में रेस्क्यू कॉल आती रही और त्वरित रिस्पांस देते हुए

SDRF अलर्ट टीमो को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया।

बात चाहे छोटी हो या बड़ी , हर सूचना को पूर्ण गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त रिस्पांस दिया जा रहा है

ताकि अन्य प्रदेशों से आये प्रत्येक पर्यटक प्रदेश से अच्छा सन्देश लेकर जाए ।

कल रात से आज तक किये महत्त्वपूर्ण रेस्क्यू :—-

1. SDM तहसील सतपुली से, SDRF रेस्क्यू टीम को सूचित किया कि

हंस फाउंडेशन अस्पताल के पास एक वाहन मलवे मे फंसा है,

जिसमे कुछ व्यक्ति सवार है, जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर आरक्षी सतेन्द्र सिंह के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन एक कार थी

जिसमे 02 युवक कल्याण सिंह पुत्र बहादुर उम्र 33 निवासी हैडाखोली व

राहुल पुत्र विकास उम्र 32 निवासी झडकडी कुडिगांव सतपुली सवार थे,

जो कि हंस फाउंडेशन अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे

रास्ते मे अत्यधिक वर्षा के कारण उक्त वाहन एक गदेरे से मलवा की चपेट मे आ गया,

जिससे दोनो युवक मलवे मे फंस गये।

रेस्क्यू टीम द्वारा बिना समय गवाये घटनास्थल से उक्त व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

2. SDRF टीम को सूचना मिली कि हीरा डूंगी अल्मोड़ा में एक मकान ध्वस्त हो गया है

जिसमें एक लड़की फंसी हुई है।सूचना मिलते ही निरीक्षक गजेंद्र परवाल के

टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त लडकी अरुना(गुनगुन) पुत्री

स्व0 त्रिलोक सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी हीरा डूंगी अल्मोड़ा जो कि मकान के नीचे मलवे मे दब गई थी।

रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त लडकी को मलवे से घायल अवस्था मे बाहर निकाला गया

और टीम द्वारा 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

3. डीसीआर चमोली से SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि

झुग्गी में 4 मजदूर फंसे है जिन्हे बाहर निकालने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है

उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के

हमराह टीम तत्काल घटना स्थल के लिये रवाना हुई।

मौके पर SDRF रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि अत्यधिक वर्षा के कारण

मारवाडी पुल जोशीमठ के नीचे झुग्गी मे रह रहे 4 मजदूर मलवे मे फंस गये है

जिसमे से 1 पुरुष व 3 महिलाएं है और वे सभी नेपाल के मूल निवासी है।

रेस्क्यू टीम के पहुचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों व जिला पुलिस की सहायता से

सभी मजदूरों को बाहर निकाला लिया गया। जिसमे से एक महिला घायल हो गई,

उक्त महिला को घायल अवस्था मे 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

4. SDRF पोस्ट सोनप्रयाग को कल देर रात चौकी सोनप्रयाग से सूचना मिली कि

जंगल चट्टी के पास कुछ यात्री फंसे है ।

लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड व मलबे आने का खतरा बना हुआ है ।

अतः यात्रियों को सुरक्षित लाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।

 सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल जंगल चट्टी एक लिए रवाना हुई।

रात्रि का अंधेरा और गर्जन के साथ हो रही मूसलाधर बारिश ,

रेस्क्यू में बाधा उतपन्न करने कि लाख कोशिश कर रही थी परंतु SDRF के सामने लक्ष्य था ,

संकट में फंसी कई यात्रियों की जान की सुरक्षा का , जिसके समक्ष ये सारी बाधाएं बौनी थी।

तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए SDRF रेस्क्यू टीम जंगल चट्टी पहुची जहाँ

लगभग 22 यात्री मिले। सभी यात्री केदारनाथ मन्दिर में दर्शन के उपरांत वापस आ रहे थे।

अचानक बारिश तेज़ हो जाने के कारण समय से नीचे नही पहुँच पाए।

बारिश में बढ़ते खतरे को देख SDRF द्वारा बिना वक्त गवाए समस्त

यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए नीचे लाया गया।

यात्रियों में से एक महिला,नाम सुषमा रानी उम्र 55, निवासी सोनीपत ,

हरियाणा की तबीयत ज़्यादा खराब हो रही थी ।

बारिश में भीग जाने के कारण ठंड से स्वयम चलने में भी असमर्थ थी ।

उक्त महिला को SDRF टीम द्वारा स्ट्रेटचेर की मदद से नीचे लाया गया।

सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित गौरीकुंड लाया गया

5. SDRF टीम को चौकी गंगोत्री से अवगत कराया कि कनखू बैरियर के पास गौमुख मार्ग पर लगभग 25 ट्रैकर फंसे हैं ।
उक्त सुचना पर पोस्ट गंगोत्री से रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई।

परन्तु रेस्क्यू टीम को अतिवृष्टी के कारण मार्ग जगह-जगह खराब मिला।

लेकिन SDRF रेस्क्यू टीम ने साहस का परिचय देते हुए तमाम

चुनौतियों को पार कर सभी ट्रैकरो को सुरक्षित गंगोत्री लाया गया।

6. चौकी लिंचोली से SDRF टीम को अवगत कराया है कि GMVN टेंट लिंचोली में किसी महिला का स्वस्थ खराब हो गया है उक्त सूचना पर पोस्ट लिन्चोली से SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई
उक्त महिला नाम अर्चना श्रीवास्तव पत्नी मनोज श्रीवास्तव निवासी वेस्ट बंगाल उम्र 45 वर्ष को टीम द्वारा स्ट्रेचर की सहायता से लिंचोली अस्पताल पहुंचाया गया ।

7. एसडीआरएफ पोस्ट श्री केदारनाथ को चौकी श्री केदारनाथ से सूचित कराया गया कि घोड़ा पडाव के पास एक व्यक्ति की तबीयत खराब है जिसे अस्पताल ले जाने हेतु टीम की आवश्यकता है
उक्त सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से आरक्षी अशीष डिमरी के हमराह टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू टीम द्वारा अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

 

LEAVE A REPLY