Defence Companies India : देश को 7 डिफेंस कंपनियां समर्पित करेंगे PM नरेंद्र मोदी

0
309
Pm Narender Modi

Defence Companies India : पीएम नरेंद्र मोदी विजयदशमी के मौके पर देश को 7 नई डिफेंस कंपनियां समर्पित करेंगे।

इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा

और रक्षा संसाधनों के मामले में देश आत्मनिर्भर हो सकेगा।

Defence Companies India : इसके साथ ही वह रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

इस मौके पर ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

आज ही पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न, डॉक्टर A. P. J. अब्दुल कलाम जी की जयंती भी है।

कलाम साहब ने जिस तरह अपने जीवन को शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए समर्पित किया,

ये हम सभी के लिए प्रेरणा है। रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं,

वो समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को और मजबूती देंगी।

नई दिल्ली :

Defence Companies India : पीएम कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी वाली 7 डिफेंस

कंपनियों में बदलने करने का फैसला लिया गया है।

देश को रक्षा संसाधनों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है।

Defence Companies India :

पीएमओ ने कहा कि इस फैसले से देश में आयुध निर्माण की दिशा में लगी कंपनियों को स्वायत्ता मिलेगी

और उनकी क्षमता में इजाफा होगा।

केंद्र सरकार की ओर से जिन 7 नई डिफेंस कंपनियों को बनाने का प्रस्ताव दिया गया है,

उनमें म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वीकल्स निगम लिमिटेड,

अडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

इसकेअलावा ट्रूप्स कम्फर्ट्स लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड,

इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अकसर भारत में ही हथियारों एवं जरूरी

सैन्य संसाधनों को निर्माण पर जोर देते रहे हैं।

सरकार का मानना है कि इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा

और रक्षा संसाधनों के मामले में देश आत्मनिर्भर हो सकेगा।

 

LEAVE A REPLY