science exhibition fair कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज लालढांग में आज विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया
science exhibition fair उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के सौजन्य से एवं समाज सेवा एवं शिक्षा समिति कोटद्वार के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया
लालढांग : मेले का उद्घाटन अनिल , अनिता सैनी ,आचार्य कुंवर प्रभाव इंटर कॉलेज लाल ढंग हरिद्वार समिति के संरक्षक पूर्णानंद गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया
समिति के अध्यक्ष करण डोगरा ने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि
आज का युग वैज्ञानिक योग्य आवश्यकता है
छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक विचारधारा को जागृत करना
इसी उद्देश्य से यूकोस्ट देहरादून द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए
जैसे चमत्कारों के पीछे विज्ञान क्या है ,खेल खेल में विज्ञान किस प्रकार सीखते हैं.
पर्यावरण संरक्षण में जैविक खाद कैसे उपयोगी है. खाने पीने की चीजों में शुद्धता की जांच कैसे होती है,
रॉकेट बनाकर उड़ाना इस प्रकार के विविध स्टॉल लगाए गए
संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमोद मिश्रा ने बताया विद्यार्थी हित में
इस प्रकार के आयोजन का होना अति आवश्यक है
समाज में धूर्त और पाखंडी लोगों द्वारा चमत्कारों के नाम पर ठगा जाता है
मेले में प्रयोग करके दिखाए गए किस प्रकार चमत्कार ढोंगी पाखंडी द्वारा किया जाता है
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
विज्ञान मेले में मोहित सैनी, विक्की नेगी, शुभम, रोहिणी ,रवि गुप्ता,
राकेश सिंह ,सुशीला देवी, संतोषी देवी, विक्की सिंह, अनुज कुमार, मनजीत कौर उपस्थित रहे।