
Amar Sahid Dinesh Singh सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अल्मोड़ा के
ध्याड़ी में अमर शहीद दिनेश सिंह के नाम से ध्याड़ी मिरगांव मानेसर सड़क के नाम का अनावरण किया।
शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद सैनिक कल्याण मंत्री ने शहीद के माता पिता को सम्मानित किया।
Amar Sahid Dinesh Singh अल्मोड़ा : कैबिनेट मंत्री ने शहीद के माता पिता को नमन करते हुए अपने
संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल तक
उत्तराखंड के वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है।
Amar Sahid Dinesh Singh
उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीर जवानों की है
और यह गांव ऐसा है जहां पर प्रत्येक परिवार का व्यक्ति सेना में है,
यह हम सब के लिए गर्व का विषय है।
Amar Sahid Dinesh Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिक कल्याण विभाग
सैन्यधाम निर्माण के लिए कटिबद्ध है,
उन्होंने सैन्य सहित सम्मान यात्रा की तैयारियों के विषय में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक शहीद परिवार के घर
जाकर उनके आंगन की पवित्र मिट्टी सैन्यधाम में लाई जाएगी
और सैन्यधाम के निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।
Amar Sahid Dinesh Singh
मंत्री ने बताया कि 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ में रक्षा राज्य मंत्री
अजय भट्ट और 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
मंत्री ने पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करते हुए वन रैंक वन पेंशन के संबंध में भी वार्तालाप की
और सभी को बधाई दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को सुलझाया है।
मंत्री ने बताया कि सैनिकों पूर्व सैनिकों के लिए राज्य सचिवालय विधानसभा
में उनका अपना आईडी कार्ड भी वहां का प्रवेश पत्र माना जाएगा,
जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी को नियत किया गया है कि
वह सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें।
सड़क के डामरीकरण शहीद स्मारक के लिए भी उन्होंने भरपूर प्रयास करने
का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया।
मंत्री ने यह भी साझा किया कि वर्ष 2018 के बाद
उत्तराखंड सरकार द्वारा शहीद परिवारों में से 17 व्यक्तियों
को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा चुका है।
इस अवसर पर शहीद के पिता गोधन सिंह, माता तुलसी देवी,
भाजपा दनिया मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे,
नरेंद्र बिष्ट, गौरव पांडे, गौतम सिंह, मदन सिंह, ग्राम प्रधान बहादुर सिंह,
दिनेश खेड़ा, मंडल महामंत्री डीके जोशी, लक्ष्मण रसीला,
पूर्व सैनिक हर सिंह, गुड्डू दरबान, जिला पंचायत सदस्य और
कार्यक्रम के आयोजक मनोज पंत उपस्थित रहे।