RTPCR Covid Test Center : ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे पर खुला नि:शुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र

0
173
free of coast covid test in rishikesh for char dham yatra
ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला नि:शुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र
RTPCR Covid Test Center : ऋषिकेश चारधाम बस अड्डे में खुला नि:शुल्क आरटीपीसीआर
कोविड जांच केंद्र
RTPCR Covid Test Center : हरिद्वार/ऋषिकेश चारधाम बस अड्डा एवं रेल्वे स्टेशन पर
नि:शुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच केंद्र खोलने के आदेश

RTPCR Covid Test Center ऋषिकेश:  चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु कोविड जांच केंद्र शुरू हो गया है।

सेंपल लेने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी।

सेंपलो की टेस्टिंग एम्स ऋषिकेश में की जायेगी।

बाद विगत दिनों गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु

ऋषिकेश एवं हरिद्वार बस अड्डे एवं रेल्वे स्टेशन पर हेतु निशुल्क पंजीकरण एवं कोविड जांच के़द्र
खोलने के आदेश दिए थे।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि

इसी क्रम में ऋषिकेश में निशुल्क आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र आज से शुरू हो गया।

कहा कि विगत दिनों गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश का निरीक्षण किया

तथा चारधाम यात्रा टर्मिनल पर पुलिस- प्रशासन, देवस्थानम बोर्ड, पर्यटन,

परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन आदि के हेल्प डेस्क खोलने के निर्देश दिए

और चार धाम बस टर्मिनल पर हेल्प डेस्क शुरू किये गये हैं

जहां से चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को लगातार सहायता- मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY