Helli Summit : “हेली समिट” में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिए बड़े निर्णय

0
142
helli service
हेली समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिए बड़े निर्णय

Helli Summit देहरादून : डोईवाला के जौलीग्रांट स्थित देहरादून विमानपत्तन परिसर में आयोजित तीसरी हेली समिट का आयोजन किया गया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में हेली सेवाओं के प्रचलन को बढ़ावा देने की आवश्यकता को बताया उन्होंने कहा की हेली सेवा आम व्यक्ति की पहुंच में होनी चाहिए

उन्होंने 130 करोड़ की आबादी वाले देश में हेली सेवा के क्षेत्र में 190 हेलीकॉप्टर को नाकाफी बताया केंद्रीय मंत्री ने नागर विमानन मंत्रालय के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम से अवगत कराया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हेली समिट में हेली दिशा किताब का विमोचन किया

यह पुस्तक डिजिटल फॉर्म में देश के सभी जिला अधिकारी व जिला प्रशासन के पास उपलब्ध होगी

किया “हेली सेवा” वेब पोर्टल का भी उद्घाटन :

इसके साथ ही उन्होंने हेली सेवा वेब पोर्टल का भी उद्घाटन किया

यह वेब पोर्टल ऑनलाइन परमिशन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा इस अवसर उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डेमो एप्लीकेशन भेजी गई

जिसे उन्होंने स्वीकृत कर दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के तहत एक हेलीकॉप्टर एक्सीलरेटर सेल का गठन किया गया है

मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि आज से हेलीकॉप्टर सेवाओं से पार्किंग डिपॉजिट और लैंडिंग चार्जेस नहीं लिए जाएंगे मंत्रालय के द्वारा हेली हब मुंबई गुवाहाटी दिल्ली और मेंगलोर में बनाए जा रहे हैं

देश मैं पहली बार हेलीकॉप्टर कोरिडोर विकसित किए जा रहे हैं जिसके कारण एरोप्लेन और हेलीकॉप्टर के रूट की एक समानता की वजह से क्लीयरेंस ना मिलने की दिक्कत का समाधान हो पाएगा

मंत्रालय के द्वारा देश के 10 शहरों में 82 हेलीकॉप्टर रूट बनाए जा रहे हैं श्री सिंधिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना के मामलों में पहले 7 मिनट गोल्डन मिनट कहे जाते हैं इससे किसी के प्राण बचाए जा सकते हैं

इसलिए मंत्रालय के द्वारा तीन एक्सप्रेस वे हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं यह हेलीपोर्ट दिल्ली मुंबई अंबाला कोटपुतली और अमृतसर भटिंडा एक्सप्रेस वे पर बनाए जा रहे हैं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले एयर ट्रेफिक क्लीयरेंस के लिए सिविल हेली सेवा प्रदाता को 45 मिनट का समय मिलता था

अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामान अब यह समय सीमा बढ़ाकर 3 घंटे कर दी गई है केंद्रीय मंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को काबिले तारीफ बताते हुए कहा कि

जब उन्होंने मुख्यमंत्री से एयर फ्यूल पर वेट कम करने के लिए कहा तो उन्होंने मात्र 1 सप्ताह के भीतर इसका गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए 20% से घटाकर 2% कर दिया है

यह अन्य राज्यों के लिए वायु सेवा विस्तार के लिए प्रेरणादायक है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमें सस्ती हेली सेवा प्रदान करने की दिशा में काम करना है जिससे आम नागरिक भी इसका लाभ उठा सकें मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के 18 रूट तय करने और दो हेली सेवाओं के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है

इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनरल वीके सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

हेली समिट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया हेली सेवा पोर्टल और हेली दिशा पुस्तक का विमोचन

इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, उत्तराखण्ड में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सचिव नागरिक उड्डयन भारत सरकार राजीव बंसल, संयुक्त सचिव नागरिक उड्डयन भारत सरकार

उषा पाधी, एयरपोर्ट ऑथेरिटी ऑफ इण्डिया के चेयरमेन संजीव कुमार, सचिव नागरिक उड्डयन उत्तराखण्ड श्दिलीप जावलकर, एयरबस इंडिया के एमडी रेमी मेलार्ड, फिक्की के महासचिव दिलीप चिनॉय सहित

भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारी और एवियेशन सेक्टर से जुड़े लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY