Fake Custmer Care Officer : कस्टमर केयर अधिकारी बन खाते से उड़ाए 60000

0
195

Fake Custmer Care Officer : कस्टमर केयर अधिकारी बन खाते से उड़ाए 60000

 हरिद्वार : साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वार लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए जनता को जागरूक करने के पश्चात भी लोग चेतावनी पर गौर ना कर ठगी के शिकार हो रहे हैं।

Fake Custmer Care Officer : 

साईबर ठगी के ऐसे ही एक मामले में भूपतवाला हरिद्वार निवासी कमल नारायण दास द्वारा दिनांक 06अक्टूबर 2021 को कार्यालय साइबर क्राइम सेल को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया की बीएसएनल का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त किया व बैंक खाते से ₹60000 को निकाल लिए।

ठगी की जानकारी मिलने पर साईबर सेल कर्मियों द्वारा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम/एएसपी सुश्री रेखा यादव के सुक्ष्म पर्यवेक्षण में त्वरित कार्रवाई करते हुए गेटवे से तुरंत पत्राचार किया गया।

टीम के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप ₹39900 को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया गया। शेष धनराशि जल्द बरामद कराने हेतु टीम प्रयासरत है।

साईबर ठगों की बातों मे आकर अपनी मेहनत की कमाई खोने से निराश हताश शिकायतकर्ता रुपए वापस आने से प्रफुल्लित हो गये एवं स्वयं SP City कमलेश उपाध्याय के कार्यालय पहुंचकर उनको धन्यवाद कहा।

शिकायतकर्ता द्वारा नोडल अधिकारी साईबर साल रेखा यादव सहित पूरी साइबर टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए भविष्य मे ठगों से सचेत रहने एवं अपने परिचित लोगों को भी जागरुक करने का वादा किया।

साईबर क्राइम सेल टीम-
1- इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल
2- कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई
3- कांस्टेबल अरुण कुमार

रहे सावधान :
⏺️ अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें
⏺️ अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें
⏺️ अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर क्लिक न भूलकर भी न करें
⏺️ QR कोड कभी भी Scan न करें
⏺️ अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को Accept न करें
⏺️ यदि आपको वीडियो काॅल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है या आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्राॅड हुआ है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करें।
⏺️ जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

LEAVE A REPLY