Dengue Control Measures Dehradun : जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और नगर टीम के साथ डेंगू नियंत्रण के कर रहा उपाय

0
573

Dehradun : आज स्वास्थ्य विभाग एवं,नगर निगम देहरादून

की टीम के द्वारा जनपद देहरादून के डेंगू प्रभावित /

संवेदनशील क्षेत्रों में  डेंगू लार्वा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन एवं

लार्वीसाइड/ इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फॉगिग किया गया

विभिन्न जगहों पर लार्वा पाए गए जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया

टीमों के द्वारा इस वर्ष अभी तक  जनपद देहरादून में 931110 आबादी के अंतर्गत 189044 घरों का सर्वे किया गया

जिसमें से 8940 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया

जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया सभी डेंगू प्रभावित संवेदनशील

क्षेत्रों में  डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम

 के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है डेंगू धनात्मक रोगी

पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है

आज जनपद देहरादून में 04 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं

 जिनमें से 03 पुरुष उम्र 14, 32 एवं 49 वर्ष जो कांवली रोड,

सहसपुर एवं विकास नगर  के रहने वाले हैं जो अपने घर पर हैं

इनकी स्थिति ठीक है तथा  01 महिला उम्र 66  वर्ष जीएमएस रोड

देहरादून की रहने वाली है जो श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में एडमिट है

 इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल

 41 डेंगू रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक है।

LEAVE A REPLY